Tata Punch EV 10.99 लाख में हुई लांच 421 km की दमदार रेंज के साथ. देखे Interier, Features, Specifications.

WhatsApp Group ज्वाइन करे Join Now
Telegram Group Join Now

Tata Punch EV

Citroen eC3 से मुकाबला करने मार्केट में लॉन्च हो गई टाटा की नई ev. Tata New Electric Car ( Tata Punch EV ) मार्केट में 17 जनवरी 2024 को लॉन्च हो चुकी है। इस कार को 5 वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज शामिल है। Tata Motors ने इस इलेक्ट्रिक कार को 421 किलोमीटर ( Long range) की दमदार रेंज और बेहतरीन इंटीरियर के साथ पेश किया है। पांच लोगों के बैठने के लिए यह 5 सीटर कर होगी।

Tata Punch EV
Tata Punch EV

Tata Punch EV Ex Showroom Prices

इस इलेक्ट्रिक कर की कीमत 10.99 लाख से लेकर 14.49 लाख तक है। इसमें अलग-अलग वेरिएंट आते हैं जैसे Smart, Smart+, Adventure, Empowered, Empowered+ इन वेरिएंट मे मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज आती है उसे हिसाब से इनकी कीमत निर्धारित की गई है। जिसे सरल भाषा में जानने के लिए नीचे दिए गए चार्ट को देखें।

Tata Punch EV Ex-showroom Prices
VariantMedium RangeLong Range
SmartRs 10.99 lakhNA
Smart +Rs 11.49 lakhNA
AdventureRs 11.99 lakhRs 12.99 lakh
EmpoweredRs 12.79 lakhRs 13.99 lakh
Empowered +Rs 13.29 lakhRs 14.49 lakh

Tata Punch EV Features & Safty

बात कर इस कार के फीचर्स की तो इसमें आपको कई प्रकार के फीचर्स मिलते हैं जैसे कि इस कर में वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कर प्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाली 10.25 इंच की फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिल जाती है साथी में आपको एयर प्यूरीफायर वेंटीलेटर फ्रंट सीट और सनरूफ दिया गया है। किसी भी वाहन में उसकी सेफ्टी सबसे महत्वपूर्ण होती है, इस कार मैं सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा तथा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

Tata Punch EV Features
Tata Punch EV Features

Tata Punch EV Range

Punch EV को 5 वेरिएंट में पेश किया गया है। Tata Motors की ओर से दावा किया जा रहा है की फुल चार्ज होने पर 400 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिलेगी। नीचे दिए गए चार्ट में इसकी विस्तार से चर्चा की गई है, इस चार्ट के माध्यम से आप आसानी से इसकी रेंज समझ सकते हैं।

Tata Punch EV VariantsMedium RangeLong Range
Battery Pack25 kWh35 kWh
Power82 PS122 PS
Torque114 Nm190 Nm
Claimed Range (NEDC)315 km421 km
Top Speed110 kmph140 kmph

Tata Punch EV Interier

पंच टीवी के इंटीरियर की बात करें तो यह बेहद शानदार होने वाला है, इसके अंदर आपको डिजिटल डिस्प्ले एयर कंडीशनर मिलेगा और यह सनरूफ और बिना सनरूफ दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। इंटीरियर काफी अच्छा होने वाला है, इसके लिए हमने आपको इमेज दी है, इसे आप इमेज के माध्यम से देख सकते हैं। दोस्तों इस कार में आपको वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है।

Tata Punch EV interier
Tata Punch EV interier

Tata Punch EV Charging Capacity

टाटा पंच ईवी में केवल सिंगल बैटरी का उपयोग किया गया है, जिसके दो विकल्प 25 kWh और 35 kWh उपलब्ध हैं। बैटरी चार्ज करने के लिए 7.2 किलोवाट का फास्ट होम चार्जर और 3.3 किलोवाट का वॉलबॉक्स चार्जर मिलता है। अब हम जानेंगे कि यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर कितने किलोमीटर तक चल सकती है। कंपनी दावा कर रही है कि 25 kWh की बैटरी 315 किलोमीटर (MIDC) की दूरी तय कर सकती है, जबकि 35 kWh की बैटरी लगभग 421 किलोमीटर (MIDC) की दूरी तय कर सकती है।

ChargerMedium Range (25 kWh)Long Range (35 kWh)
50 kW DC Fast Charger(10-80%)56 minutes56 minutes
7.2 kW AC Home Charger(10-100%)3.6 hours5 hours
3.3 kW AC Home Charger(10-100%)9.4 hours13.5 hours

Tata Punch EV Comparision

बाजार में पहले से ही इस कार से मिलते जुलते फीचर्स वाली कारें मौजूद हैं, इसलिए इसे उन कारों से मुकाबला करना होगा। टाटा पंच ईवी का मुकाबला Tata Altroz, Tata Tiago, Citron eC3 से होगा। अब लोग टाटा पंच ईवी में दिए गए फीचर्स और परफॉर्मेंस की तुलना दूसरी इलेक्ट्रिक कार गाड़ियों से कर रहे हैं और देख रहे हैं कि इनमें से कौन सी गाड़ी उनके लिए सही रहेगी।

• यह भी पढ़े।

Tata Punch EV की कीमत कितनी है? 

10.99 लाख से 14.49 लाख रुपए तक

Tata Punch EV की रेंज कितनी है?

अधिकतम रेंज 421 km है|

Tata Punch EV कितनी तेज चल सकती है? 

कंपनी का दावा है की 0 से 100 kmph की रफ्तार ये कार सिर्फ 9.5 सेकेंड में पकड़ लेती है। 

क्या Tata Punch EV में sunroof है?

यह कार Sunroof के साथ और बिना sunroof दोनो तरह के वेरिएंट में उपलब्ध है। 

Leave a Comment

WhatsApp Group ज्वाइन करे Join Now
Telegram Group Join Now