Hero Xtreme 125R Price in India: लांच हुई हीरो की स्टाइलिश बाइक, कीमत बस इतनी

WhatsApp Group ज्वाइन करे Join Now
Telegram Group Join Now
Hero Xtreme 125R Price in India
Hero Xtreme 125R Price in India

Hero Xtreme 125R Launched in India:

हीरो वर्ल्ड 2024 इवेंट में देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero Motorcop ने भारतीय बाजार के लिए नई और आकर्षक बाइक हीरो Hero Xtreme 125R से पर्दा उठाया। दूसरी ओर, इस बाइक की expected launch date के संबंध में कई तरह की बातचीत अक्सर सुनी जाती थी। लोग काफी समय से इसका इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनका इंतजार तब खत्म हुआ जब कंपनी ने बाइक पेश की|तो Hero Xtreme 125r Price in India इस लेख में चर्चा करें।

Hero Xtreme 125r को अब औपचारिक ( officialy) रूप से बाजार में पेश किया गया है,और यह खरीद के लिए उपलब्ध है। अपनी श्रेणी की किसी बाइक में पहली बार, Hero Xtreme 125r में कंपनी की ओर से लाजवाब फीचर्स की एक श्रृंखला पेश की गई है। हमने इस लेख में Hero Xtreme 125r के बारे में सभी आवश्यक जानकारी प्रदान की है ताकि आप पूरी तरह से समझ सकें।

Hero Xtreme 125r Price in India

Hero xtreme 125R की कीमत लगभग 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है। हालांकि 20 फरवरी को यह बाइक हर स्टोर में पेश की जाएगी। आपको बता दें कि कंपनी ने दो बाइक मॉडल पेश किए हैं, जिनकी कीमत वैरिएंट के आधार पर अलग-अलग है। ये दोनों की कीमतें हैं.

Bike VariantPrice (ex – showroom)
Xtreme 125 R (IBS)95,000 रुपए
Xtreme 125 R (ABS)99,500 रुपए
Hero Xtreme 125R
Hero Xtreme 125R

Hero Xtreme 125r Features in Hindi : Sporty look

इस बाइक का लुक बेहद शानदार है, जो इसे आकर्षक बनाता है। साथ ही बाइक का यह डिजाइन भी काफी लोगों को पसंद आ रहा है। हीरो की इस बाइक को Sporty look दिया गया है। इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, बाइक में 10 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। बाइक के सामने की तरफ  LED turn indicators , LED headlamps और एक नकारात्मक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो बाइक की गियर स्थिति को इंगित करता है ताकि आप सवारी करते समय बता सकें कि यह किस गियर में है।

यह तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन Firestorm redCobalt blue और Stallion Black, में आती है। टायर हगर्स, स्प्लिट ग्रैब रेल्स, स्प्लिट सीट अरेंजमेंट और स्लीक फ्यूल टैंक के कारण इसकी स्पोर्टी लुक और भी बढ़ जाती है। इसके अलावा यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है जो आपको किसी से कॉल या संदेश आने पर तुरंत बता देता है।

Hero Xtreme 125r : Engine

Hero Xtreme 125r के इंजन-पावर और माइलेज की बात करें तो इसमें, 125 सीसी सेगमेंट का पहला एयर-कूल्ड इंजन 8250 आरपीएम पर 11.39 एचपी की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक माइलेज 66 किमी/लीटर तक है। इसमें सिंगल और डुअल चैनल एबीएस के साथ ही इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे विकल्प मिलते हैं| सस्पेंशन डिजाइन सेटअप की बात करें तो इसमें पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन और आगे टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है।

ParameterValue
V-max (km/h) – Chassis Dyno94.9 +/- 3
Acceleration 0-60kmph (sec)5.9 (+1) Sec
Fuel Consumption63 (+/- 3) kmpl (WMTC – BS VI)
Engine TypeAir Cooled 4 Stroke
Bore & Stroke52.4mm X 57.8mm
Displacement (Cm3)124.7
Max Power [kW(hp)/rpm]11.4 BHP @ 8250 RPM
Max Torque (Nm/rpm)10.5 Nm @ 6000 RPM
Fuel SystemFuel Injection

Hero Xtreme 125r : ब्रेकिंग सिस्टम

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो पीछे ड्रम ब्रेक और फ्रंट में 276mm डिस्क ब्रेक लगा है। इसके अलावा, बाइक में सिंगल चैनल एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम यानी ABS का फीचर भी देखने मिलता है, हालांकि यह सुविधा केवल टॉप मॉडल के लिए है।साथ ही इसमें 37 mm टेलीस्कोपिक फॉर्क और प्रोलोड अडजस्टेबले मोनोशॉक सस्पेंशन भी लगा है।  

Hero Xtreme 125r : Competitors

Hero Xtreme 125r जैसे ही लॉन्च हुआ इसने मार्केट में धमाल मचा दिया है। इस बाइक का मुकाबला कई कंपनियों की बाइक से होगा खास करके 125 cc इंजन वाले बाइक जैसे  Bajaj Pulsar NS 125, Honda SP 125 और  TVS Raider 125, बाइक्स के साथ देखने को मिल सकता है|

Hero Xtreme 125r
Hero Xtreme 125r

Conclusion

यदि आप एक अच्छी बजट बाइक की तलाश में है तो आपके लिए Hero Xtreme 125r एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस बजट बाइक में आपको कमल के फीचर्स मिलते हैं, और यह देखने में भी बेहद शानदार दिखती है।

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Hero Xtreme 125r के फीचर्स, कीमत, माइलेज और कई जानकारी देने की कोशिश करी है, यदि इस पोस्ट के माध्यम से आपको सारी जानकारी प्राप्त हुई हो तो यह पोस्ट आप अपने फ्रेंड्स को भी शेयर कर सकते हैं और हमें फॉलो कर सकते हैं|

Read More

FAQs

क्या Hero Xtreme 125r में डिस्क ब्रेक मिलता है?

हां, इस बाइक में डिस्क ब्रेक दिया गया है

Hero Xtreme 125r में कितने गियर दिए गए है? 

बाइक में कंपनी ने 5 गियर दिए है। 

बाइक की बिक्री कब से शुरू होगी ? 

कंपनी अपने इस बाइक को शोरूम में 20, February को उपलब्ध करवाएगी,

Leave a Comment

WhatsApp Group ज्वाइन करे Join Now
Telegram Group Join Now